बिहार विधानसभा चुनाव में बूथों पर संविदाकर्मी की ड्यूटी, चुनाव आयोग ने सशर्त मंजूरी दी

 बिहार विधानसभा चुनाव में बूथों पर संविदाकर्मी की ड्यूटी, चुनाव आयोग ने सशर्त मंजूरी दी

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार संविदाकर्मीयों बूथों पर तैनाती की जाएगी, चुनाव आयोग ने राज्य निर्वाचन विभाग की अनुशंसा पर इसकी सशर्त मंजूरी दे दी है। संविदाकर्मी की ड्यूटी की मंजूरी मिलने से कर्मियों की कमी से जूझ रहे निर्वाचन विभाग को बड़ी राहत मिली है। सोशल डिस्टेंसिंग की बाध्यता के कारण कोरोना काल में डेढ़ गुणा बढ़े मतदान केंद्रों के लिए कर्मियों की कमी हो रही थी। चुनाव आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने संविदाकर्मियों की तैनाती का आदेश कर दिया है। आयोग से मंजूरी मिलने के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों की संविदाकर्मियों की सूची बनाने को लेकर निर्देश जारी किए है। 


चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि संविदाकर्मी दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी या माइक्रो ऑब्जर्वर के पर तैनात नहीं किए जाएंगे। बाकी अन्य पदों पर चुनाव हेतू प्रतिनियुक्त कर सकते है। आयोग ने कार्मिक कोषांग को उनकी सूची बनाने व उसे एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है ताकि चुनाव समय में उनकी तैनाती किया जा सके। यह पहली बार बिहार में संविदाकर्मियों की चुनाव में तैनाती की जा रही है। चुनाव हेतू हुए आकलन के अनुसार इस बार राज्य में मतदानकर्मियों की सवा छह लाख की आवष्यकता है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -