बिहार : मगध विश्वविद्यालय के VC के घर की एक आलमारी में नोटों की गड्डियां देख विजिलेंस की टीम हैरान, 17 घंटे से चल रही छापेमारी
बिहार : मगध विश्वविद्यालय के VC डॉ. राजेद्र प्रसाद पर 30 करोड़ से अधिक रूपये के दुरुपयोग के मामले में विशेष निगरानी इकाई (SVU) का शिकंजा कसा गया है। छानबीन में करीब एक करोड़ रुपये की नकदी, गहने और कई प्लॉट के कागजात मिले हैं। उसके बाद एसवीयू ने छापेमारी की कार्रवाई से राज्य सरकार समेत अन्य संबंधित एजेंसियों को जानकारी भेज दी है।मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने जब कुलपति के घर की एक आलमारी खोली तो उसमें नोटों की गड्डियां देख हैरान रह गए।
आपको बता दें पहले खुद ही गिनने का प्रयास किया। बाद में गिनने के लिए मशीन मंगावानी पड़ी। वहीं घर से बरामद गहने का आकलन करने के लिए एक सर्राफा कारोबारी को बुलाया गया। गहने की कीमत 15 लाख के आसपास है। इसके अलावा जमीन के कई प्लॉट के कागजात मिले हैं। आवास में मिले गहने, दस्तावेज और उपहार का मूल्यांकन करने के बाद अधिकारियों ने बेटा व बहू को वापस कर दिया। नकदी व दस्तावेज की कॉपी टीम साथ लेती गई।
जानकारी के मुताबिक, विशेष विजिलेंस टीम की नजर डा. राजेंद्र प्रसाद पर कई माह से थी। तीन महीने पहले वह गया से सरकारी गाड़ी से गोरखपुर आए थे।उनके पास भारी मात्रा में नकदी होने की सूचना पर गोरखपुर पुलिस ने विश्वविद्यालय चौराहा पर गाड़ी रोककर तलाशी ली लेकिन पता नहीं चला। अचानक हुई चेकिंग से गाड़ी में सवार कुलपति हैरान हो गए थे।उन्होंने पुलिस अधिकारी से गाड़ी चेक करने की वजह भी पूछी थी। तब उन्हें बताया गया कि गलतफहमी में गाड़ी रोक ली गई।