बिहार : गया में ग्रामीणों ने एक स्कूली बस में लगाई आग, जानें वजह

 बिहार : गया में ग्रामीणों ने एक स्कूली बस में लगाई आग, जानें वजह

बिहार के गया जिले में आज सोमवार को ग्रामीणों ने एक स्कूली बस में आग लगा दी। बीच सड़क पर बस धू – धूकर जलने लगी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत या होने की खबर नहीं है। यह घटना टिकारी थाना क्षेत्र के बाल बीघा गांव की है। जहां एक स्कूली बस में एक बच्ची को ठोकर मार दी। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी।

लोगों ने बताया कि बस से एक बच्ची को ठोकर लग गई। जिले के परैया थाना के मीरगंज गांव में बस ने उस बच्ची को ठोकर मार दी। दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। बच्ची को ठोकर मारने के बाद ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया और टेकारी थाना के बालबिगहा गांव के पास छोड़कर ड्राइवर खलासी फरार हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

आपको बता दें, कुछ ग्रामिणों ने बस का पीछा किया और टिकारी के बालबिगहा गांव पहुंच गए जहां बस खड़ी थी।आक्रोशित ग्रामीणों ने उस बस में जमकर तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते गाड़ी धू धू कर बीच सड़क पर जल गई। सूचना मिलने पर पहुंची दो थानों के पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी में कोई बच्चा सवार नहीं था क्योंकि आज से पूरे बिहार में सर्दी को देखते हुए स्कूल बंद हैं।

संबंधित खबर -