Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कुहासे के बीच इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 Bihar Weather: बिहार में शीतलहर और कुहासे के बीच इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में आज गुरुवार से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है I मौसम विज्ञान केंद्र पटना की रिपोर्ट के अनुसार आज कई जिलों में सुबह से लेकर पूरे दिन तक घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा I वहीं दक्षिणी और उत्तरी भाग के कई जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है I पटना आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है I

आपको बता दें जिन जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की चेतावनी दी गई है उनमें औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, अरवल, भोजपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज और सारण शामिल है I हालांकि इसका असर पटना के पश्चिमी भाग जहानाबाद और गया जिले के पश्चिमी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है I

बीते बुधवार की बात करे तो अधिकतम तापमान और न्यूनतम में एक दो जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर गिरावट देखी गई I बुधवार को सबसे अधिक तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया I राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया I सबसे कम तापमान मोतिहारी और बांका में 6 डिग्री तक रहा I मौसम विभाग के अनुसार 30 जिलों के दर्ज रिकॉर्ड में 22 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा I पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा I

संबंधित खबर -