Bihar Weather : बिहार के 20 जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी, भीषण गर्मी से राहत

 Bihar Weather : बिहार के 20 जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी, भीषण गर्मी से राहत

पटना समेत प्रदेश के आसपास इलाकों बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा के आसार है। औरंगाबाद कैमूर अरवल एवं जहानाबाद में गर्म दिन रहने की संभावना है। उत्तरी भागों के 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी व वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की गई है। तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट का पूर्वानुमान है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि आज से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है । आज से 26 मई तक बारिश जैसी स्थिति पूरे बिहार में बने रहने की संभावना है । इस वजह से तापमान में कमी होगी और लू से राहत मिलेगी लेकिन ठनका गिरने की संभावना बढ़ जाएगी । इस वजह से सावधानी बरतें ।

आपको बता दें बिहार के इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार शामिल है. इन जिलों में झोंके के साथ हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है । इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है ।

संबंधित खबर -