Bihar Weather :बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना, कुछ जिलों में वज्रपात की चेतावनी

बिहार के कई जिलों में आज सोमवार को बारिश होने की संभावना है। इसमें से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण में बारिश होने की संभावना है I वही कई जिलों में आज आसमान में बादल छाए हुए हैं। राजधानी पटना में भी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के उत्तरी भाग में शेष भाग की तुलना में ज्यादा बारिश होने की संभवना है I

इसके अलावा दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भी आज वर्षा हो सकती है। राज्य के कुछ जिलों में वज्रपात भी हो सकती है। इससे पहले रविवार को मधेपुरा जिले में आसमानी बिजली गिरने से मजदूरों की मौत हो गई। खबर मुताबिक जिले के कुमारखंड प्रखंड के इसराइन बेला में धान रोपनी कर रहे चार मजदूरों पर बिजली गिर गई और उनकी मौत हो गई।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी भाग में आकाशीय बिजली के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को
सावधान रहने को कहा गया है। राज्य के अधिकांश हिस्से में बादल छाए रहने के कारण तापमान में कमी देखी जा रही है। गर्मी कम होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।