Bihar Weather: बिहार में सीतामढ़ी, शिवहर समेत 8 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 Bihar Weather: बिहार में सीतामढ़ी, शिवहर समेत 8 जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है I आज गुरुवार को प्रदेश में मानसून कमजोर रहेगा लेकिन आठ जिलों में बारिश के आसार हैं I इन आठ जिलों में पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और सहरसा शामिल हैं I आज 12 सितंबर की सुबह 4:26 मिनट से 7:26 मिनट के बीच वर्षा की चेतावनी दी गई थी I हालांकि बाद में वर्षा की संभावना बनी रहेगी I इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है I इन जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है I

आज राज्य के पश्चिम और उत्तर मध्य भागों में कुछ-कुछ जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है I इसमें पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर शामिल है I इन इलाकों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है I दक्षिण बिहार में किसी भी जिले के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं है I बक्सर, भभुआ और रोहतास में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है I राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों में वर्षा का कोई अनुमान नहीं दिख रहा है I

इसके साथ ही आज के तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं I कई जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी I मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार कल 13 सितंबर से दो दिन पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं I इसकी मुख्य वजह है कि कल अरब सागर से नमी वाली हवा बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश या पूर्वोत्तर भागों से पार करने के बाद घूम कर बिहार के ऊपर से गुजरेगी I बिहार के ऊपर नमी वाली हवाओं के कारण बादलों का समूह आना शुरू हो जाएगा I अनुमान है कि 13 और 14 सितंबर को पूरे राज्य में ज्यादातर जगहों पर वर्षा होगी I कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है तो कहीं-कहीं रुक-रुककर वर्षा या बूंदाबांदी होती रहेगी I

संबंधित खबर -