Bihar Weather: बिहार के सात जिलों में बारिश का आसार, 19 अक्टूबर तक छाए रहेंगे बादल

 Bihar Weather: बिहार के सात जिलों में बारिश का आसार, 19 अक्टूबर तक छाए रहेंगे बादल

बिहार में बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ रही हैं। इसके बावजूद भी आज  7 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है I इस बीच सुबह और शाम सर्दी बढ़ गई है। दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य रहता है पर ग्रामीण इलाकों में रात में ठीक ठाक सर्दी महसूस की जा रही है।  पछुआ हवा के प्रभाव से वातावरण शुष्क हो रहा है। रबी फसल की बुवाई के लिए अनुकूल माहौल बन रहा है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तर पूर्व भाग में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।इनमें कटिहार , पूर्णिया, सुपौल, अररिया, सरसा,  किशनगंज और मधेपुरा जिला शामिल है। बीते दिन शुक्रवार को रोहतास में तीन-चार स्थानों पर बारिश हुई। अनुमान के अनुसार गोपालगंज और आसपास के जिलों में आसमान में हल्के बादल 19 अक्टूबर तक छाए रह सकते हैं। 

आपको बता दें राज्य में में पछुआ हवा का प्रवाह बन रहा है। 10 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवा चलेगी  जिससे  मौसम शुष्क बना रहेगा।  यह मौसम रबी फसल की खेती के अनुकूल होगा। किसान गेहूं मक्का और सूरजमुखी की खेती का काम शुरू कर सकते हैं ।

संबंधित खबर -