Bihar Weather: बिहार के मौसम में बदलाव जारी, तेज हवा के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी हाेने की संभावना
बिहार के माैसम में बदलाव का दाैर जारी रहने की संभावना है। अगले तीन दिनाें में तापमान में वृद्धि के साथ माैसम फिर से बदल सकता है। माैसम विभाग ने अगले 27 मार्च के आसपास फिर से बदलने के साथ ही तेज हवा के साथ हल्की बारिश व बूंदाबांदी हाेने की संभावना जताई है। हालांकि, अभी इस क्षेत्र में ओलावृष्टि हाेने की संभावना नहीं है।
उत्तर बिहार के माैसम में तीन दिनाें के बाद फिर से तेजी से बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनाें में अधिकतम तापमान के 31 से 34 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान के 18 से 20 डिग्री के बीच रहने की संभावना जतायी है। अगले चार दिनाें में तापमान में वृद्धि के साथ ही माैसम के फिर से बदलने की संभावना है।
आपको बता दें आगे 27 तारीख काे समूचे उत्तर बिहार के मौैसम में बदलाव के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हाेने की संभावना है। इसकाे देखते हुए किसान अपनी तैयार फसलाें काे इससे पूर्व की कटनी कर उसकी दाैनी कर लें।