Bihar Weather :बिहार के मौसम में लगातार बदलाव, कई जिलों में बारिश के साथ  ओलावृष्टि का आसार

 Bihar Weather :बिहार के मौसम में लगातार बदलाव, कई जिलों में बारिश के साथ  ओलावृष्टि का आसार

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है I बिहार के कई जिले इन दिनों बादलों के तेज गरजने के साथ, ओलावृष्टि और बिजली चमकने के दौर से गुजर रहे है I बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी ठीक वैसे ही बिहार के मौसम में बदलाव हो रहा है I बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर ज्यादातर भागों में बारिश का दौर शुरू हो गया है I बिहार मौसम विभाग के मेट्रोलॉजिकल सेक्टर के अनुसार बिहार के कई इलाकों में 21 मार्च तक ये सिलसिला जारी रह सकती है I

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर, समित उत्तर पूर्व बिहार के सहरसा, पूर्णिया, सुपौल,किशनगंज, अररिया, मधेपुरा के अलावा दक्षिण पश्चिम बिहार के औरंगाबाद,अरवल, बक्सर,रोहतास, भभुआ, बक्सर, और भोजपुर, वही दक्षिण मध्य बिहार के पटना, लखीसराय,गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा में आज बारिश होने की संभावना है I आज दोपहर 12 बजे या शाम 5 बजे के आसपास बारिश होने की संभावना है I इस दौरान मौसम विभाग ने 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है I

इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओले गिरने की भी संभावना जताई है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है I मौसम विभाग के मेट्रोलॉजिकल सेक्टर के अनुसार 21 मार्च तक बिहार के मौसम में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलते रहेंगे I पिछले 24 घंटे के दौरान के बिहार के मौसम में तेजी से बदलाव देखा गया है I शुक्रवार को पटना और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश देखी गई I हल्की बारिश की वजह से मौसम में तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है I मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना भी जताई है जिसको देखते हुए फसलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है I

संबंधित खबर -