Bihar Weather: पूरा बिहार भीषण गर्मी के चपेट में, तापमान 47 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

 Bihar Weather: पूरा बिहार भीषण गर्मी के चपेट में, तापमान 47 डिग्री पार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

बिहार में गर्मी का प्रकोप अत्यधिक बढ़ चुका है और दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर महसूस किए जा रहे हैं । बीते दिन मंगलवार को राजधानी पटना सहित 16 जिलों में 41 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी दर्ज की गई । वहीं, दो जिलों में 47 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किए गए । चक्रवर्ती तूफान का असर अब बिहार में कमजोर पड़ गया है जिसके कारण बिहार के लगभग सभी जिलों में भीषण गर्मी दर्ज की जा रही है ।

मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को बक्सर, औरंगाबाद, गया, भभुआ और रोहतास में भीषण गर्मी के साथ 45 डिग्री से ऊपर तापमान उष्ण लहर और लू की चेतावनी दी गई है । वहीं, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद के अलावे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और नवादा में रात्रि भी काफी गर्म होने की चेतावनी दी गई है । मंगलवार को 2024 का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और और 16 जिलों में 41 डिग्री के ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही । सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं दूसरे नंबर पर रोहतास के डेहरी में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया ।

वही बक्सर में 46.4 डिग्री तापमान रहा लेकिन, यहां अत्यधिक उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही । इसके अलावा अरवल में 46.9, गया में 46.8, रोहतास के बिक्रमगंज में 46.5 डिग्री तापमान रहा । वहीं, भोजपुर में 45.6, नवादा में 45.4, राजगीर में 44.01, वैशाली में 43.9 डिग्री के साथ अत्यधिक तापमान की श्रेणी में रहा । राजधानी पटना में 42.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, लेकिन यहां भी भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर दर्ज की गई । रात में सबसे कम अधिकतम तापमान समस्तीपुर और किशनगंज में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

संबंधित खबर -