Bihar Weather:बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी, सोन नदी में फंसे 21 ट्रक

 Bihar Weather:बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी, सोन नदी में फंसे 21 ट्रक

बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से पटना सहित राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक सूबे में बारिश होने के आसार हैं। पटना में गंगा का जलस्तर में भी इजाफा होने लगा है। रोहतास के इंद्रपुरी के पास सोन नदी के कटार बालू घाट पर पिछले दो दिन से ट्रक फंसे हैं। कुछ को निकाला गया है। 21 ट्रक अभी फंसे हैं, जिसे आज निकालने की कोशिश की जायेगी।

आपको बता दें शनिवार को पटना समेत 22 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जबकि पटना में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। गया 34.6 डिग्री, नवादा 35 डिग्री, शेखपुरा 33.5 डिग्री, नालंदा 32.5 डिग्री। बीते 24 घंटों के दौरान अररिया के फारबिसगंज में सर्वाधिक 143.2 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। पिछले 3 दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 9 लोगों की मौत हो गई है।

संबंधित खबर -