Bihar Weather: पटना समेत बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून फिर एक्टिव हो गया है I इस कारण अगले 3 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में झमाझम वर्षा की संभावना जताई गई है I बीते बुधवार की देर शाम को भी राजधानी के विभिन्न इलाकों में वर्षा देखने को मिली I बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र प्रदेश में सक्रिय होने से बारिश और तेज हो सकती है I इस कारण अधिसंख्य जिलों में हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है I
आपको बता दें गुरुवार को बिहार के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है I जिसमें सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मधेपुरा जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है I वहीं, राजधानी पटना समेत आसपास के अन्य स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार है I जबकि, प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की भी संभावना विभाग द्वारा जताई गई है I बीते 24 घंटे के दौरान उत्तरी व दक्षिणी भागों के कुछ स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई है I
मौसम विभाग के अनुसार आज पटना व आसपास इलाकों में सुबह में तेज बारिश के बाद शाम को हल्की वर्षा होने से मौसम सुहाना बना रहेगा I तेज हवा का प्रवाह होने के साथ हल्की वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली I हालांकि, आईएमडी पटना के अनुसार अब भी मॉनसून के दौरान सामान्य से 30 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई है I