Bihar Weather: राजधानी पटना समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, इन 24 जिलों में तापमान में वृद्धि के अनुमान
बिहार में शुक्रवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। पटना के अधिकांश स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा जमुई जिले के झाझा में 53.4, लक्ष्मीपुर में 51.2,गरही में 41 मिलीमीटर बर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 23 मई से 26 मई तक राज्य के सभी जिलों में वर्षा का अनुमान लगाया था वह खत्म हो चुका है।
आपको बता दें इन 4 दिनों के दौरान राज्य के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की और कुछ जिलों में भारी बारिश भी हुई, लेकिन आज यानी शनिवार से तापमान में बढ़ोतरी के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व के 14 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या बहुत हल्की बर्षा या मेघ गर्जन और बिजली चमकने का अनुमान है।
इसके साथ ही चिलचिलाती धूप और और तापमान में बढ़ोतरी के भी अनुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 5 दिनों तक जिलों में बर्षा का कोई अनुमान नहीं है साथ ही 3 से 4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने के अनुमान हैं, साथ ही कई जिलों में उष्ण लहर और लू चलने की भी संभावना बन सकती है। हालांकि पिछले 4 दिनों तक तापमान में काफी गिरावट रही थी। बीते शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान डेहरी में 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।