Bihar Weather:बिहार में दिख सकता है दाना तूफान का असर, आईएमडी (IMD) की ओर से अलर्ट जारी 

 Bihar Weather:बिहार में दिख सकता है दाना तूफान का असर, आईएमडी (IMD) की ओर से अलर्ट जारी 

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार में भी देखने को मिल सकता है I इसको लेकर आईएमडी (IMD) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है I मौसम विभाग के अनुसार कल यानी गुरुवार (24 अक्टूबर) की शाम से चक्रवाती तूफान का असर दिखने लगेगा I 25 अक्टूबर की सुबह से राज्य के पूर्वी भाग एवं दक्षिण बिहार के कई जिलों में खासकर झारखंड से सटे इलाकों में विशेष कर इसका असर दिखेगा I 

आपको बता दें चक्रवाती तूफान के असर के साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है I झोंके के साथ तेज हवा चल सकती है जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी I इसका असर 26 अक्टूबर को भी देखने को मिल सकता है I यानी 24 से 26 अक्टूबर तक राज्य के मौसम में बदलाव रहेगा I चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में अधिक देखने को मिल सकता है I हालांकि राजधानी पटना में भी इसका असर होने की संभावना है I 24 से 26 अक्टूबर तक मौसम में बदलाव के साथ अधिसंख्य जगहों पर वज्रपात की चेतावनी दी गई है I कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं I

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से चक्रवाती तूफान को लेकर बताया गया कि 22 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना अवसाद 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है I यह अवसाद आज (23 अक्टूबर) पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है I इसके बाद यह उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और कल (24 अक्टूबर) सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा I यह चक्रवाती तूफान 24 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा I इसकी गति 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है I इसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा I

संबंधित खबर -