Bihar Weather:बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

 Bihar Weather:बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट

बिहार में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है I उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में पिछले कई दिनों से बेतहाशा गर्मी जारी है I पिछले तीन दिनों से दक्षिण बिहार के सभी जिलों और उत्तर बिहार के कई जिले में अति तीव्र भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं I खासकर दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों के लोग लू से प्रभावित हैं I मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम इलाके के बक्सर, कैमूर और रोहतास में अत्यधिक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है I

वहीं औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल एवं दक्षिण-मध्य भाग के गया, जहानाबाद, शेखपुरा और नवादा में आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है I इनमें कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी गई है I पटना समेत बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा समेत उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में तापमान में हल्की गिरावट और इन जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है I किशनगंज जिले के अधिसंख्य स्थानों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान है I वहीं मंगलवार से लगातार राज्य के सभी जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है I इसके साथ अगले दो-तीन दिनों के बाद प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है I

रविवार को 16 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा और भीषण गर्मी के साथ लू की स्थिति देखी गई I इनमें 11 जिलों में भीषण उष्ण लहर, भीषण गर्मी की स्थिति बनी रही I राजधानी पटना में मध्यम उष्ण लहर, उमस भरी गर्मी और लू की स्थिति रही लेकिन शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई I पटना का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया I शनिवार को पटना का तापमान 44.7 डिग्री था I रविवार को जिन 11 जिलों में अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक उष्ण लहर स्थिति बनी रही उनमें गया, डेहरी, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा, नालंदा और सीवान है I रविवार को जहां मध्यम उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही उनमें पटना, भागलपुर, वाल्मीकि नगर, वैशाली और खगड़िया शामिल है I 

संबंधित खबर -