Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिन तक सक्रिय रूप से बारिश की संकेत, 6 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी
बिहार में अगस्त महीने से लगातार राज्य के सभी जिलों में बारिश हो रही है I आज सोमवार यानी 12 अगस्त को भी राज्य के सभी जिलों में वर्षा के संकेत हैं I मौसम विभाग के अनुसार आज खासकर राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में अधिक वर्षा होने की संभावना है I इसके साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है I वहीं मध्य बिहार में वर्षा थोड़ी कम हो सकती है I आज राज्य के 6 जिलों में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है I
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है I वहीं गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, कटिहार, और भागलपुर में भारी वर्षा की संभावना है I वहीं भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद में अधिक वर्षा तो राजधानी पटना सहित नालंदा भोजपुर और गया में रुक-रुककर अधिक वर्षा होने के संकेत हैं I मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में सक्रिय रूप से वर्षा होने की संभावना है I राज्य के तापमान में कोई विशेष बदलाव के संकेत नहीं हैं I एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है I
आपको बता दें बीते रविवार को राजधानी पटना सहित नालंदा और सीवान में बहुत भारी वर्षा हुई है I सबसे अधिक वर्षा सीवान में 175.2 मिलीमीटर बारिश हुई है I वहीं पटना में 126 मिलीमीटर और नालंदा में 120.2 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी चंपारण में 99.4, सारण में 97.2, जमुई में 88.4, मुजफ्फरपुर में 86.4, समस्तीपुर में 84.4, बेगूसराय में 81.4, लखीसराय में 78.2 और गया में 70.5 मिलीमीटर बारिश हुई है I इसके अलावा राज्य के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है I हालांकि रविवार को दिन के तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया I