Bihar Weather: बिहार में मानसून फिर से सक्रीय, ​​​​​​​समस्तीपुर, सीवान, सुपौल समेत 15 जिलों में हुआ बारिश

 Bihar Weather: बिहार में मानसून फिर से सक्रीय, ​​​​​​​समस्तीपुर, सीवान, सुपौल समेत 15 जिलों में हुआ बारिश

बिहार में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है। कई जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी पटना में भी सुबह हल्की बारिश हुई, फिलहाल काले बादल छाए हैं। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज मंगलवार सुबह ही समस्तीपुर, रोहतास, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, सुपौल,आरा, नालंदा, मुंगेर, बेतिया, कटिहार, पटना, बक्सर, शेखपुरा, औरंगाबाद समेत 15 जिलों में बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर शामिल हैं। वहीं, दो जिले किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में 26 अगस्त तक मानसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पटना में आज मौसम सुहाना बना रहेगा। लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। सुबह से ही बादल छाए हैं। दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं पटना में कल यानी सोमवार देर रात बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित खबर -