Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर से कमजोर, अगले पांच दिन तक बारिश का कोई चेतावनी नहीं

 Bihar Weather: बिहार में मानसून एक बार फिर से कमजोर, अगले पांच दिन तक बारिश का कोई चेतावनी नहीं

बिहार के मौसम में मानसून एक बार फिर कमजोर हो गया है. पटना मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में वर्षा के लिए कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. हालांकि प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा होगी. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में हर दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है. इसके साथ ही कुछ देर के लिए बादल भी छाए रह सकते हैं.

आपको बता दें आज शुक्रवार को दक्षिण बिहार के जिलों के तापमान में कोई परिवर्तन तो नहीं होगा, लेकिन कहीं हल्की या बूंदाबांदी तो कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार की अल सुबह 4 बजकर 16 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट के बीच बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. आज-कल के मौसम की बात करें तो प्रदेश में कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं धूप भी देखने को मिलेगा. कोई रेड अलर्ट जैसी चेतावनी फिलहाल नहीं है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी जो मौसम की परिस्थिति बन रही है उसमें पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय  परिसंचरण के प्रभाव से मध्य और निकटवर्ती उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. संभावना है कि यह पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. मानसून द्रोणी रेखा अब सौराष्ट्र, शिवपुरी और अंबिकापुर के गहरे दबाव के केंद्र से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से राज्य में अगले 5 से 6 दिनों तक मानसून की गतिविधि कमजोर रहेगी.

संबंधित खबर -