Bihar Weather: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में पारा 35 के पार,औरंगाबाद में बिजली गिरने से 6 की मौत

 Bihar Weather: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, कई जिलों में पारा 35 के पार,औरंगाबाद में बिजली गिरने से 6 की मौत

????????????????????????????????????????????

बिहार में सितंबर के महीने में अप्रैल महीने की गर्मी जैसा एहसास हो रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री के पार देखने को मिल रहा है। पटना में भी बारिश नहीं होने की वजह से एक बार फिर से तापमान में वृद्धि देखा जा रहा है I पिछले 24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही 38.7 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली जिला सबसे गर्म रहा है। उधर औरंगाबाद में रविवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन लोगों की जान भैंस चराने के दौरान वज्रपात होने से हुई है।

आपको बता दें औरंगाबाद जिले के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात से रविवार को 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि, तीन लोग घायल भी हैं। मृतकों में मनीष कुमार (12), प्रिंस कुमार (16), रोहित कुमार (15), सिधेश्वर यादव (55), हरेंद्र सिंह (30) और युगल राम (60) शामिल हैं। जिला आपदा प्रभारी सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने वज्रपात से छह मौत की पुष्टि की है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर के संभावनाएं जताई हैं। इसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा पूर्णिया अररिया कटिहार और किशनगंज शामिल है।

संबंधित खबर -