Bihar Weather News: बिहार में ठंड का कहर जारी, 11 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

बिहार में ठंड का कहर जारी है । मौसम विभाग ने आज शनिवार को 11 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है । जबकि 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है । राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय तेज पछुआ हवा चलने की भी संभावना है । जिससे राज्य में और कनकनी बढ़ सकती है ।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक प्रदेश में ठंड से राहत नहीं मिलेगी । यहां का न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री के बीच रह सकता है । पटना में सुबह 6 से 10 बजे तक हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है । हवा की गति 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है । न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है ।
आपको बता दें पिछले 24 घंटे में छपरा जिला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा । जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया है । बांका, नालंदा, जमुई और गया का तापमान 10 डिग्री के करीब रहा । वहीं गोपालगंज सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को पटना में बूंदाबांदी हो सकती है ।