Bihar Weather News: बिहार में दो दिनों तक शीतलहर के आसार, मौसम विभाग द्वारा कोहरे का अलर्ट जारी
बिहार में आज सोमवार से फिर से शीतलहर का आसार हैं I आज दो से तीन डिग्री तक तापमान के गिरने की संभावना है I मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था I पिछले 24 घंटे में बिहार में मौसम सामान्य रहा है I धूप खिलने से कनकनी कम हुई है I हालांकि रात को कनकनी में बढ़ोतरी हुई है I यहाँ रविवार को अधिकतम तापमान 16 से 27 डिग्री तक दर्ज किया गया था और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री थी I हालांकि रविवार को भी धुंध और तेज हवा चल रही थी I
मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी तक अब मौसम काफी ठंडा रहेगा I कई इलाकों में भारी शीतलहर के आसार बन सकते हैं I बिहार के सभी हिस्से में मौसम शुष्क होने के साथ ही साढ़े पांच किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवाओं का प्रभाव है I लगभग सभी हिस्से में आज कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रभाव दिखेगा I बताया जा रहा है कि रात में तापमान 6 से 8 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है I वहीं दिन का तापमान 16 से 18 डिग्री तक रहेगा I
आपको बता दें इन दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक भी जाने की संभावना है I लोगों को पहले ही घरों में रहने और बेवजह बाहर न निकलने को लेकर अलर्ट किया गया है I रविवार को बिहार के सभी हिस्से में सुबह 11 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही थी I इसके चलते तापमान थोड़ा ठीक था I वहीं धूप के कारण कनकनी का एहसास कम रहा I हालांकि धूप कुछ ही दिनों से निकल रही है I इससे पहले बिहार में कोल्ड वेव की स्थिति थी I लोगों की हालत खस्ता थी I दिन भर लोग अलाव के सामने ठंड को भगाने के लिए बैठे रहते थे I