Bihar Weather News: बिहार के 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पटना समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

 Bihar Weather News: बिहार के 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान, पटना समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

बिहार में मौसम विभाग ने आज गुरुवार को 16 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तर और दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्जे की गई है। इस दौरान वज्रपात के आसार नहीं हैं। लेकिन इसके बाद मॉनसून की गति फिर से कमजोर पड़ने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त तक राज्य में बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आएगी। उसके बाद फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा।

पटना मौसम केंद्र के अनुसार मॉनसून की सक्रियता बढ़ते ही राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के अलग-अलग हिस्से में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। मंगलवार को मानसून ट्रफ लाइन पटना होकर गुजर रही थी। इसके प्रभाव से कई जगहों पर अच्छी वर्षा दर्ज की गई। 

आपको बता दें अगले 24 घंटों में राजधानी पटना समेत बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, जहानाबाद, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज जिले के एक या दो स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश का अलर्ट है। प्रदेश के बाकी हिस्सों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

संबंधित खबर -