Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

 Bihar Weather News: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

बिहार के अधिकतर जिलों में मॉनसून सक्रिय है। जिसके कारण राज्य भर में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज गुरुवार को कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने सीमांचल, उत्तरी बिहार और राज्य के दक्षिणी एवं पश्चिमी हिस्सों में अच्छी बरसात होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को अररिया, किशनगंज, मोतिहारी, बेतिया, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, सुपौल, शिवहर और सीतामढ़ी में अगले 24 घंटे के अन्दर व्रजपात के साथ तेज बारिश के संभवना हैं।  5 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में मॉनसून संबंधी गतिविधियों के सक्रिय रहने की आसार है। 

आपको बता दें बीते दिन बुधवार को राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, नवादा, गया, गोपालगंज,भागलपुर, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, कैमूर जिले और आपपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान नवादा जिले में वज्रपात से 4 लोगों की मौत हुई है। 

संबंधित खबर -