Bihar Weather News: पटना समेत 21 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, मई और जून में देह को जलाने वाली गर्मी

 Bihar Weather News: पटना समेत 21 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी, मई और जून में देह को जलाने वाली गर्मी

बिहार में गर्मी का असर अभी से ही दिखना शुरू हो गया है I गर्मी के लिए इस बार मई और जून का महीना ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है I इन दो महीनों में काफी गर्मी पड़ती है साथ ही लू भी चलती है और कई बीमारियां भी होती हैं I इन सबके बीच इस साल लोगों को मार्च से ही सावधान रहने की जरूरत है I अभी से ही देह को जलाने वाली गर्मी पड़ने लगेगी I मार्च में लू भी चल सकती है I मार्च में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है I पछुआ हवा की गति बढ़ेगी I

आपको बता दें पटना समेत प्रदेश के 21 जिलों के अधिकतम तापमान में बुधवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है I प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है I मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मार्च महीने में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान की स्थिति सामान्य से ज्यादा रहने वाली है I ऐसे में गर्मी भी पड़ेगी I न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहने वाला है I

आपको बता दें पटना का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा I अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है I न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान डेहरी और शेखपुरा में रिकॉर्ड हुआ जो सबसे अधिक रहा. 23 जिलों के न्यूनतम तापमान में भी आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है I वही बांका में 0.6 डिग्री, गया में 1.3 डिग्री, जमुई में 0.5 डिग्री, नवादा में 0.8 डिग्री, औरंगाबाद में 0.8 डिग्री, जमुई में 0.5 डिग्री, भागलपुर में 0.5 डिग्री, वाल्मीकि नगर में 0.2 डिग्री, सबौर में 1.2 डिग्री, मोतिहारी में 2.3 डिग्री, अररिया में 0.3 डिग्री, डेहरी में 0.8 डिग्री, जीरादेई एक डिग्री, छपरा में 1.2 डिग्री, पुपरी में 1.4 डिग्री और पूसा में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है I

संबंधित खबर -