Bihar Weather News: बिहार में तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान, पटना में 40.1 डिग्री तापमान दर्ज
बिहार में अभी अगले 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है । प्रदेश में बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से पसीना छूटने वाला है। सोमवार की अपेक्षा आज मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। साथ ही राज्य के सभी जिलों में भीषण गर्मी एवं तेज धूप की स्थिति बनी रहेगी। बीते सोमवार को राज्य के सभी जिलों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि देखी गई।
राजधानी पटना में सोमवार को 2.1 डिग्री तापमान में वृद्धि हुई। रविवार को पटना में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था तो वहीं सोमवार को 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया पूरे राज्य में रविवार को मात्र औरंगाबाद जिले में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा था, लेकिन सोमवार को छह जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा । सबसे अधिक औरंगाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर खगड़िया रहा जहां का तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अलावा डेहरी में 40.4 डिग्री, गया में 40.3 और पटना के साथ नालंदा में भी 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया । सबसे कम तापमान बेगूसराय में 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे राज्य में औसत तापमान 37 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहा।