Bihar Weather News:पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना, उमस भारी गर्मी से लोग परेशान

 Bihar Weather News:पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना, उमस भारी गर्मी से लोग परेशान

बिहार में आज गुरुवार को पटना समेत 19 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। आरा,गया में सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है। हालांकि मानसून के कमजोर होने से बारिश की कमी बनी हुई है। लोग उमस भारी गर्मी से परेशान है I बिहार में बारिश की कमी का ग्राफ बढ़कर 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

आपको बता दें 13 सितंबर तक राज्य में 875.4mm बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 631.9mm बारिश हुई है। मौसम विभाग केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, शिवपुरी, रांची, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास बना हुआ है, जिसके कारण से आज दक्षिणी बिहार के जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पटना में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुबह से ही कड़ी धूप निकल रही है। उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के 19 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कल यानी 15 सितंबर से कुछ इलाकों में मानसून के फिर से एक्टिव होने की संभावना है। इस दौरान पटना, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, नवादा, आरा, गया, बक्सर, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले में बारिश की संभावना है।

संबंधित खबर -