Bihar Weather News: बिहार में बारिश को अलर्ट जारी, नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने की संभावना

 Bihar Weather News: बिहार में बारिश को अलर्ट जारी,  नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने की संभावना

बिहार ही नही देश भर में नए साल 2024 के आगमन पर जश्न की तैयारी हो रही है I कहीं कोई पिकनिक मनाने की तैयारी में है तो कहीं होटल, रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन होने वाला है I इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को अलर्ट जारी किया है I इतना ही नहीं बल्कि नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड से होने की संभावना है I

मौसम विभाग के जारी निर्देश के अनुसार दो जनवरी से राज्य के अधिकतर जिलों में पूर्वी हवा के चलते ठंड में वृद्धि होने का पूर्वानुमान है I 2 से 4 जनवरी तक राज्य के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है I मौसम विभाग ने 29 दिसंबर 2023 से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है I साथ ही इसके निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से बिहार में भी 2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 तक के दौरान मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है I जिसके कारण राज्य के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है I

मौसम विभाग ने वर्षा के अनुमान को देखते हुए किसानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है I साथ ही जो खरीफ फसल खुले में रखे हुए हैं उसे भंडारण करने की सलाह दी गई है I हालांकि अभी दिसंबर में मौसम में कोई खास परिवर्तन होने का पूर्वानुमान नहीं है I 31 दिसंबर तक तापमान में एक-दो डिग्री की कमी-वृद्धि के साथ हल्की ठंड महसूस होगी I सुबह के समय राज्य के एक-दो जिलों में हल्का कुहासा रह सकता है I

संबंधित खबर -