Bihar Weather News : बिहार में अगले 10 दिनों तक बारिश के आसार, 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 Bihar Weather News : बिहार में अगले 10 दिनों तक बारिश के आसार, 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बिहार में अगले 10 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। इससे सूखे की मार झेल रहे जिलों में किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को दक्षिण बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार में कुछ जगहों पर ठनका गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। 

आपको बता दें पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हुआ है I पटना मौसम केंद्र ने आज कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेरस, बांका और जमुई जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार में अगले 10 दिन मौसम अनुकूल रहने की संभावना जताई है। इससे सूखे के हालात से चिंतित किसानों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने कहा, ‘राज्य के अधिकांश स्थानों पर इस मानसून सीजन कम बारिश हुई। नतीजतन, किसान खरीफ फसलों की खेती के लिए कृत्रिम सिंचाई पर निर्भर हैं। हालांकि, अगले 10 दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के लिए मौसम की स्थिति अनुकूल हो गई है जो कृषि के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।’

संबंधित खबर -