Bihar Weather News: बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

 Bihar Weather News: बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

बिहार में इस सितंबर महीने में मानसून सक्रीय है। पूरे महीने मानसून की सक्रियता से राज्य के सभी जिलों में बारिश हुई है।  इस बीच वज्रपात और ठनका गिरने से एक सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। बारिश से खरीफ की फसलों को फायदा हुआ जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को भारी बारिश होने की संभवना है।  मौसम विभाग ने 4 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।  वहीं राज्य के 26 जिलों में हल्की बारिश और मेघ गर्जन का पूर्वानुमान लगाया गया है।

मौसम के जानकारों के मुताबिक पश्चिमी मानसून टर्फ उत्तर पंजाब क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।  इसके प्रभाव से बिहार में बारिश हो रही है और वज्रपात की घटनाएं देखी जा रही हैं।  सोमवार के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। 

संबंधित खबर -