Bihar Weather News: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठंड, पूरे प्रदेश में मौसम बना रहेगा शुष्क
बिहार में मकर संक्रांति के बाद सर्दी का असर कम हुआ है I लेकिन पिछले दो दिन से कोहरे और ठंड का फिर से एहसास हो रहा है I पछुआ हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है I भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई जगह न्यूनतम तापमान में गिरवाट का अनुमान लगाया है I इस दौरान ठंड में थोड़ा और इजाफा हो सकता है I
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पूरे प्रदेश का तामपान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा I मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है I पटना की बात करें तो आज पारा 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा I वहीं भागलपुर में तापमान 11 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है I इसी तरह से गया में पारा सात से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, यानी वहां सुबह और रात में ठंड का असर ज्यादा रहेगा I पूर्णिया में पारा 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है I
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि आज शनिवार को पूरे प्रदेश में पछुआ हवा बहती रहेगी I इसकी रफ्तार 5.8 किमी प्रति घंटा रह सकती है I इस दौरान पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा I अगले 24 घंटों में कुछ इलाकों खासकर उत्तरी हिस्से में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है I लेकिन विभाग ने किसी भी हिस्से के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है I इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिन तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है I