Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, कई जिलों का तापमान 43 डिग्री तक बढ़ा

 Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से लोग परेशान, कई जिलों का तापमान 43 डिग्री तक बढ़ा

बिहार में भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है । तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है । बीते शुक्रवार से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में तापमान 41 डिग्री से पार होकर 43 डिग्री तक पहुंच गया । रात में गर्मी का असर सबसे अधिक पटना में देखने को मिला ।

मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को दक्षिण बिहार के सभी जिलों में और राज्य के पश्चिमी इलाकों के जिलों में तापमान में वृद्धि के साथ उष्ण लहर और लू चलने की संभावना है । 13 जिलों में तापमान में अधिक वृद्धि के साथ उष्ण लहर और लू चलने की चेतावनी दी गई है । इसमें बिहार का बेगूसराय ,गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,कैमूर ,शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, रोहतास, गया, लखीसराय और जमुई जिला शामिल है ।

इसके अलावा पटना सहित दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है । मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य में शुष्क पछुआ हवा का प्रवाह जारी है । इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी एवं दक्षिणी भागों के जिलों में हॉट डे की स्थिति जारी रहेगी । अगले दो दिनों तक पछुआ हवा की गति गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का पूर्वानुमान है । इस दौरान राज्य की अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने का की संभावना है ।

संबंधित खबर -