Bihar Weather: बिहार में कड़ाके के ठंड से लोग परेशान, पटना समेत कई जगहों पर गलन और ठिठुरन

बिहार में नया साल का पहला दिन सबसे अधिक ठंड रहा । वहीं साल 2025 का दूसरा दिन यानी आज गुरुवार को भी ठिठुरन से राहत नहीं मिली है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है । पछुआ हवा लगातार चल रही है । इससे प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में औसतन चार से पांच डिग्री का अंतर रह गया है । इसकी वजह से लोगों को गलन और कनकनी महसूस हो रही है ।
आपको बता दें बिहार के सभी जिलों में पछुआ हवा और घने कोहरे की वजह से सूरज दिन भर छिपे रहे, मौसम विभाग का कहना है अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी । अगले 2 दिनों में गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय और खगड़िया जिलों के भागों में रात के समय ठिठुरन रहने का पूर्वानुमान है ।
वहीं अगले तीन दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और सहरसा जिलों के भागों में देर रात एवं सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा । आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक लगभग पूरे राज्य में कोहरा अथवा कुहासे की स्थिति बनी रहेगी। बिहार में दिन में कोहरा या कुहासे की एक विशेष परिस्थिति बन रही है । जिसकी वजह से बिना बादल के सूरज का दिखना मुश्किल हो गया है ।