Bihar Weather : बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, 29 जुलाई में बारिश झमझम का आसार
बिहार में पिछले डेढ़ हफ्ते से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। खासतौर पर पटना और बक्सर जैसे दक्षिण बिहार के जिलों में बादल आ कर चले जा रहा है। लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मॉनसून ने इस जुलाई बिहार को बहुत छकाया। हाल ये हो गया कि जुलाई में पिछले तीन साल में अब तक सबसे कम बारिश हुई। शहरी इलाकों में लोग गर्मी और उमस से तबाह हैं तो गांवों में किसानों के सामने धान की नई नवेली फसल को बचाने की चिंता है।
आपको बता दें कई जगह तो पानी के चलते अभी रोपनी तक नहीं हो पाई है। लेकिन अब सबके लिए एक गुड न्यूज है। आप बस दो से तीन दिन और बर्दाश्त कर लें। यूं समझिए कि 28 जुलाई तक का वक्त किसी तरह से काट लें। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 29 जुलाई से मॉनसून करवट ले सकता है। पटना से पूर्णिया तक 29 जुलाई के दिन से झमाझम बारिश के आसार हैं।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों में मौसम के ऐसे ही बने रहने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक ‘मॉनसून द्रोणी रेखा जैसलमेर, गोड्डा, ऊना, रायपुर, भवानीपटना और उत्तरी आंध्र प्रदेश दक्षिण ओडिशा के पास स्थित निम्न दबाव वाले क्षेत्र की ओर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य भाग के कुछ स्थानों और उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है।