Bihar Weather: बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार के मौसम को लेकर आईएमडी ने ताजा अपडेट दिया है। आज शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में छिटपुट वर्षा के आसार हैं। वहीं 9 जिलों में भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सिवान मुजफ्फरपुर किशनगंज कटिहार पूर्णिया पूर्वी व पश्चिम चंपारण सीतामढ़ी अररिया जिले में अति भारी वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा समेत अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। जबकि शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, नौ जिलों सिवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया जिले में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। गुरुवार की बात करें तो राजधानी पटना का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री वृद्धि के साथ 32.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सिवान के जीरादेई में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।