Bihar Weather: बिहार के कई जिले में बारिश की संभवना, तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट

 Bihar Weather: बिहार के कई जिले में बारिश की संभवना, तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट

Transparent umbrella under heavy rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

बिहार के तापमान में आज शुक्रवार को भी विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी I आज 40 डिग्री से नीचे तापमान रहने की संभावना है I बिहार के कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है I बिहार के उत्तर- पश्चिम और दक्षिण -पश्चिम भाग के 11 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने की संभावना है I कहीं-कहीं मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ मौसम में गिरावट हो सकती है I

इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले में थोड़ी हल्की हल्की हो सकती है I बाकी अन्य जिलों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है I अगले 2 दिन बाद 30 मई से पूरे राज्य के सभी जिलों में मौसम सक्रिय होने की संभावना है I सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश के साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी जाएगी I उसके 3 दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है I

आपको बता दें बीते गुरुवार को 13 जिलों में हल्की बरसात दर्ज की गई. इनमें भभुआ जिले के अधवारा में 9 मिलीमीटर, मोहनिया में 5.8 मिलीमीटर, कुदरा में 4.6 मिलीमीटर,रामपुर में 3 मिलीमीटर, भभुआ शहरी क्षेत्र में 2.8 मिलीमीटर बर्षा दर्ज की गई. रोहतास जिले के दिनारा में 6.2 मिलीमीटर, डेहरी में 5.2 मिलीमीटर, सासाराम में 2.8 मिलीमीटर, बक्सर जिले के इतराही में 5.2 मिलीमीटर, राजपुर  में 4.2 मीटर, बहरामपुर में 2.8 मिलीमीटर,भोजपुर जिले के कोइलवर में 2.4 मिलीमीटर, तरारी में 1.6 मिलीमीटर, शाहपुर में 1.4 मिलीमीटर और गया के डुमरिया में 1.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई I इसके अलावा पटना जिले के पालीगंज,नालंदा जिला का राजगीर, नवादा औरंगाबाद, जहानाबाद, सारण, जमुई और वैशाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया और हल्की बर्षा दर्ज की गई I

संबंधित खबर -