Bihar Weather: 17 साल बाद बिहार में समय से पहले मानसून की एंट्री, 6 जिलों में बारिश का आसार
बिहार में 17 साल बाद समय से एक दिन पहले मानसून की एंट्री हुई है I मानसून पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के रास्ते आ रही है। लेकिन पूरी तरह से मानसून एक्टिव नहीं होने की वजह से भीषण गर्मी पड़ रही है। पटना समेत अधिकतर जिलों का तापमान 40 के पार है। मौसम विभाग ने मंगलवार को 8 जिलों में हीट वेव की संभावना जताई है।
वही 6 जिलों में बारिश के आसार है। जिन जिलों से मानसून प्रवेश किया है, वहां बारिश शुरू हो गई है। पूर्णिया में 105.2 एमएम, बलरामपुर (कटिहार) में 57.2 एमएम, सिकटी (अररिया) में 56.4 एमएम, सोनहौला (भागलपुर) में 50.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अगले 2 दिन में पटना तो 20 जून तक पूरे राज्य में मानसून का असर देखने लगेगा। बिहार के लोगों को अब जल्द ही भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी।
आपको बता दें मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में हीट वेव की संभावना जताई है। इसमें शेखपुरा, गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुरी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं I दूसरी तरफ विभाग ने भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधुबनी में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।