Bihar Weather:बिहार में पटना समेत  20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी,भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

 Bihar Weather:बिहार में पटना समेत  20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी,भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

बिहार मंगलवार से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रहा है I कई जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है I आज बुधवार को भी राज्य के सभी जिलों में वर्षा के साथ बिजली चमकने, मेघ गर्जन और वज्रपात का पूर्वानुमान है I मौसम विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आज राजधानी पटना समेत राज्य के 20 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है I

मौसम विभाग द्वारा आज किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और सुपौल में 204 मिलीमीटर से ऊपर अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है I पटना, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार में 115 मिलीमीटर के ऊपर बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है I इसके अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान जिले में 65 से 115 मिलीमीटर के बीच भारी वर्षा के संकेत हैं I इन जिलों के अधिकांश भागों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है I इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में मध्यम या हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है I

आपको बता दें बीते दिन मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम से मंगलवार के बीच सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 146.6 मिलीमीटर बारिश हुई I वहीं अररिया में 136.2, मुजफ्फरपुर में 126 मिलीमीटर के साथ ज्यादा भारी बारिश दर्ज की गई I पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में 108.6, अमौर में 100.4, बनमनखी में 92, मधेपुरा में 88.6, सिंघेश्वर में 72.6, पूर्वी चंपारण के चकाई में 69.4, मधेपुरा के कुमारखंड में 68.8 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई I पटना में 33.4 मिलीमीटर और अन्य जिलों में 65 मिलीमीटर से नीचे मध्यम स्तर की वर्षा हुई है I

संबंधित खबर -