Bihar Weather:बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना 

 Bihar Weather:बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना 

बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रविवार से अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

आपको बता दें इससे पहले शुक्रवार को पटना में झमाझम बारिश देखने को मिली। लगभग शाम 5:00 बजे 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। यही नहीं रात में भी कई इलाकों में खूब बारिश हुई। जिसके कारण से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली। हल्की बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार पटना में शुक्रवार को 17.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री गिरकर 34.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हुई बारिश के कारण 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और 7 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 35.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर रहा। गया 34 डिग्री, नवादा 34.9 डिग्री, औरंगाबाद 35 डिग्री, वैशाली 34.7 डिग्री, शेखपुरा 35.7 डिग्री, बांका 34.2 डिग्री भागलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया।

संबंधित खबर -