Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी, उमस भरी गर्मी से मिल सकती है राहत

 Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी, उमस भरी गर्मी से मिल सकती है राहत

बिहार के 26 जिलों में आज बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है I लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा समेत प्रदेश के 26 जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वही 17 और 18 सितंबर के लिए किसी तरह का अलर्ट नहीं है।

आपको बता दें उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण मध्य और दक्षिण-मध्य बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई की गई है। बिहार में मानसून के एक बार फिर कमजोर होने से बीते दो दिनों से बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आई है। राज्य में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून कमजोर पड़ गया है। इसकी वजह है मानसून टर्फ रेखा का बिहार से नहीं गुजरना और कम दबाव का क्षेत्र नहीं बनना। मानसून टर्फ लाइन राजस्थान, मध्यप्रदेश के पूर्वी भागों से होते हुए ओडिशा के संबलपुर और बंगाल के दीघा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है।

माैसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में दक्षिण और मध्य बिहार में एक-दाे स्थानों पर हल्की बारिश हाेने की संभावना है। भारी बारिश हाेने का कहीं भी आसार नहीं है। वैसे इस दाैरान सतही हवा की गति 10 से 20 किमी और झोंके के साथ 40 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। शुक्रवार काे गया में 1.8 एमएम, डेहरी में 1.4, औरंगाबाद में 2.5, बांका में 3.5 एमएम बारिश हुई। पहली जून से अब तक बिहार में 29 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। अब तक 892.2 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन, 634.4 एमएम ही हुई है। पटना में 42 फीसदी कम बारिश हुई है। यहां 794.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 461.9 एमएम ही हुई है।

संबंधित खबर -