Bihar Weather Report : बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट किया जारी

 Bihar Weather Report : बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट किया जारी

Bihar Weather Report : बिहार में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सूबे के मौसम पर शुक्रवार को देखने को मिला है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। पटना में गुरुवार को रात साढ़े 11 बजे तक कुल 17.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह बक्सर, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिली। अभी कई जिलों में इसी तरह का मौसम रहने वाला है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। आज कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बारिश के भी आसार हैं। इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भाग के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, नवादा, जहानाबाद के कई हिस्सों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने एवं ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। वहीं, शेष भागों में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें, पटना मौसम विभाग ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। 5 फरवरी के बाद न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 7.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का ठंडा शहर रहा।

संबंधित खबर -