Bihar Weather : बिहार में भीषण गर्मी से पुरवा हवा ने दिलाई राहत, पारा गिरा.. एक मई से प्री मानसून होगा एक्टिव

 Bihar Weather : बिहार में भीषण  गर्मी से पुरवा हवा ने दिलाई राहत, पारा गिरा.. एक मई से प्री मानसून होगा एक्टिव

????????????????????????????????????????????

बिहार में पड़ रही है भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पछिया हवाओं का रुख बदला और पुरवा हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पुरवा हवा की वजह से बिहार के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

A pedestrian quenches his thirst on a hot summer day, at Cannaught Place in New Delhi, Sunday, April 24, 2022. (PTI Photo/Kamal Singh)

बीते दिन गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 4 डिग्री नीचे आ गया। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक मई महीने से बिहार में प्री मानसून एक्टिव हो सकता है। 1 मई से इसके सक्रिय होने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए बिहार के 16 जिलों में आंधी की संभावना जताई है।

आपको बता दें बिहार के उत्तरी हिस्से में सक्रिय चक्रवाती हवाओं की वजह और झारखंड और पश्चिम बंगाल तक जाने वाली टर्फ रेखा का असर है कि प्री मानसून के एक मई से बिहार के सभी हिस्से में बारिश का सिस्टम सक्रिय होगा।

संबंधित खबर -