Bihar Weather:बिहार के कई जिलों में आंधी- पानी के साथ बिजली गिरने की आशंका, मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी

 Bihar Weather:बिहार के कई जिलों में आंधी- पानी के साथ बिजली गिरने की आशंका, मौसम विभाग द्वारा  ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की द्वारा आज शनिवार को जारी चेतावनी में कहा गया है कि बिहार में अगले 24 घंटे में मौसम के खराब होने की आशंका है I इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है I इसको लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है I मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना, बक्सर, गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों पर खराब मौसम का असर देखने को मिलेगा I

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक राजधानी पटना, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर और रोहतास समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है I इसके साथ ही विभाग ने इस दौरान आंधी के साथ ही ओला गिरने की भी आशंका जताई है I मौसम के हालात को देखते हुए विभाग ने किसानों को अपनी फसलों को खेत और खलिहान दोनों जगह सुरक्षित रखने की सलाह दी है I

आपको बता दें बिहार में मौसम के हालात को देखते हुए विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है I मौसम विभाग की द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में तेज आंधी के साथ बारिश के साथ ही ओले गिरने की भी आशंका प्रबल है I ऐसे में इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर वक्त से पहले लोगों को सतर्क हो जाने की सलाह दी है I

संबंधित खबर -