Bihar Weather :बिहार में कही गर्मी तो कही तो कही बारिश का आसार, जानें अपने जिले का हाल

 Bihar Weather :बिहार में कही गर्मी तो कही तो कही बारिश का आसार, जानें अपने जिले का हाल

????????????????????????????????????????????

बिहार के कई जिलों में प्री मॉनसून बारिश हुई है I खासकर उत्तर बिहार में प्रतिदिन किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है I मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को राजधानी पटना समेत दक्षिणी भाग एवं उत्तर पश्चिम भाग मिलाकर 24 जिलों में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है I हालांकि इन जिलों के तापमान में कमी या वृद्धि हो सकती है I वहीं उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के 14 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं I साथ में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवा चलने की उम्मीद है I

मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली में बारिश के संकेत मिल रहे हैं I एक-दो जगहों पर झोंके के साथ तेज हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है I पटना में आज तापमान में एक डिग्री के आसपास कमी या वृद्धि देखी जा सकती है I हालांकि वर्षा का कोई अनुमान नहीं है I बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को राजधानी पटना के तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है I इसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया I

बिहार के अन्य जिलों में भी गुरुवार को तापमान में गिरावट देखी गई I दक्षिण बिहार के सभी गर्म जिलों में एक से दो डिग्री तापमान में कमी रही तो उत्तर बिहार में बहुत ज्यादा कम तापमान रहा I गुरुवार को सिर्फ दो जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा I इनमें औरंगाबाद में लगातार दूसरे दिन भी सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया I गुरुवार को 40.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया I दूसरे नंबर पर डेहरी रहा I यहां का तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया I उत्तर बिहार में 30 डिग्री से 34 डिग्री के बीच तापमान रहा जबकि दक्षिण बिहार में 36 डिग्री से 40 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया I सबसे कम तापमान किशनगंज में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा I

संबंधित खबर -