Bihar Weather: बिहार में तापमान तेजी से बढ़ने का आसार, 3 से 5 डिग्री तक तापमान में हो सकता है इजाफा

 Bihar Weather: बिहार में तापमान तेजी से बढ़ने का आसार, 3 से 5 डिग्री तक तापमान में हो सकता है इजाफा

अप्रैल का महीना शुरू होते ही बिहार में तापमान तेजी से बढ़ने के आसार शुरू हो गया हैं I मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में 3 से 5 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है I इसके साथ ही राजधानी पटना समेत सूबे के ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में तेजी दर्ज की जा सकती है I ऐसे में लोगों को अगले कुछ दिनों में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है I

मौसम विभाग के अनुसार, शेखपुरा में बीते दिन मंगलवार को तापमान सबसे ज्यादा रहा I शेखपुरा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया I वहीं, राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा I मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों का अधिकतम तापमान पर नजर डालने से पता चलता है कि राजधानी पटना का पारा लगातार बढ़ रहा है I यानी पिछले कुछ दिनों में पटना में 2 से 5 डिग्री तक तापमान बढ़ चुका है I

आपको बता दें आईएमडी के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी के आसार हैं I वहीं, सुपौल में मंगलवार को 35.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है I इसके अलावा, भागलपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया है I मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राजधानी पटना समेत सूबे के अन्य जिलों में गर्मी बढ़ेगी I हालांकि, इससे पहले हल्की बारिश होने से सूबे के कई जिलों में बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है I

संबंधित खबर -