Bihar Weather: बिहार में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD द्वारा 8 दिसंबर को 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

 Bihar Weather: बिहार में इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD द्वारा 8 दिसंबर को 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अभी भी बिहार में ठंड कम देखी जा रही है, जबकि मौसम विभाग ने दावा किया था कि इस बार अधिक ठंड पड़ेगी I हालांकि अभी शुरुआत में ऐसा कुछ दिख नहीं रहा है I ताजा अनुमान के अनुसार, एक से दो दिनों में ठंड में काफी बढ़ोतरी होगी और आगामी तीन दिनों के बाद कंपकपी वाली ठंड भी होने का की संभावना है I

आपको बता दें आज गुरुवार को सुबह से पछुआ हवा के प्रवाह में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण अधिक ठंड का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है I आगामी 8 और 9 दिसंबर को राजधानी पटना समेत राज्य के दक्षिणी भागों के जिलों में वर्षा की संभावना बन रही है, जिसके कारण ठंड में और ज्यादा इजाफा होगा I इसके अलावा 9 दिसंबर को भी दक्षिण बिहार के सभी 19 जिले जिनमें भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका में भी बूंदाबांदी बारिश के साथ तापमान में गिरावट रहेगी I

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 दिसंबर को पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा और 8 दिसंबर को उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा I इसके प्रभाव से आज गुरुवार से लेकर आगामी 7 दिसंबर शनिवार तक पछुआ हवा के प्रवाह के साथ दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी तो वहीं 8 दिसंबर से दक्षिण बिहार के 14 जिले पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, गया, जहानाबाद, बक्सर, अरबल भोजपुर, औरंगाबाद, भभुआ और रोहतास में हल्की बूंदाबांदी या बारिश के साथ बादल छाए रहने और कहीं-कहीं गर्जन की चेतावनी भी है I इसके साथ ही दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री गिरावट भी आएगी I

संबंधित खबर -