Bihar Weather Update: 28 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से जूझेंगे बिहारवासी



बिहार में लोग कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं । उत्तर पश्चिम दिशा से हवा का प्रवाह बढ़ने से पिछले दो दिनों में कनकनी बढ़ी है और पटना को छोड़कर बाकी शहरों का न्यूनतम तापमान आंशिक रूप से नीचे आया है। हवा की गति अधिक न होने की वजह से अब भी सूबे में मध्यम से घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है। मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसमविदों ने मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 28 जनवरी तक कोहरे के बने रहने के आसार जताए हैं। दिन में धूप खिलेगी लेकिन कोहरे की स्थिति सुबह और शाम में बनी रहेगी। पिछले 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान में एक डिग्री जबकि गया में साढ़े चार डिग्री तक पारे में गिरावट दर्ज की गई। बाकी शहरों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आया है।
