Bihar weather update: अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने की अपील की

 Bihar weather update: अभी नहीं मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने की अपील की

बिहार के लोगों को इस झुलसाती गर्मी से राहत मिलने की अभी कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया हैI मौसमी परिस्थितियां फिलहाल कोई ऐसा संकेत नहीं दे रही हैं।

आपको बता दें अलर्ट वाले जिलों में लोगों से दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से खूब पानी पीने और तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाने की अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में बारिश के आसार नहीं है। पछुआ का प्रवाह कम होने पर कुछ शहरों में 28 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।इसके अलावा पुरवा का प्रवाह बढ़ने और उत्तर बिहार की ओर बारिश की स्थिति बनने के बाद दक्षिण बिहार के शहरों को ताप से आंशिक राहत मिल सकती है। 

संबंधित खबर -