Bihar Weather Updates : बिहार में ठंड का कहर जारी, मौसम विभाग ने 13 जिलों में जारी किया कोल्ड डे का अलर्ट

Bihar Weather Updates : बिहार में कोहरे के साथ ठंड का कहर जारी है। लगातार कई दिनों से राज्य में कनकनी वाली ठंड पड़ रही है। पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही ठंडी पछुआ हवा से बिहार के कई हिस्सों में कनकनी बढ़ा है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के कुछ शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है। इसमें पटना समेत 12 जिलों में मंगलवार के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के 26 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है। मौसम की यह स्थिति अगले दो दिनों तक ऐसा ही बने रहने के आसार हैं। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। पटना मौसम विज्ञान के अनुसार, राज्य के अधिकतर भाग में धूप न निकलने और पछुआ हवा का प्रभाव बढ़ने से भारी कनकनी की स्थिति है।

आपको बता दें, सबसे ठंडा दिन गोपालगंज में जबकि सबसे ठंडी रात औरंगाबाद में रही। सूबे में सतह से 1.5 Km ऊपर तक 8 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही उत्तरी पछुआ हवाओं से कनकनी बढ़ी है। जिन 12 जिलों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।