Bihar Weather Updates : बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले
बिहार में आज बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। पटना समेत ज्यादातर जिलों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई हैं। औरंगाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के साथ पड़े ओलों के कारण सड़क पर सफेद चादर बिछ गई। देव, अम्बा और मदनपुर में भारी ओलावृष्टि हुई।
आपको बता दें, काफी देर तक यहां ओले पड़े। जिसके कारण यहां लोगों में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। ओलावृष्टि होने के दौरान तेज आवाज हुई जिससे लोग डर गए। देव सूर्य मंदिर से लेकर आस-पास के बड़े हिस्से में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
ओलावृष्टि के बाद सड़क पर लगभग एक फीट तक इसका ढेर लग गया। देव सूर्य मंदिर के आस-पास तो कई फीट ओले पड़े हुए थे। स्थानीय लोग भी इस तरह की ओलावृष्टि देखकर हैरान थे। सासाराम में भी बारिश के साथ ओले पड़े हैं। जिससे रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि अचानक बदले मौसम के कारण रबी, दलहन, तोरी, मटर, मसूर, आलू, सहित रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे हम लोगों की परेशानी बढ़ गई है।